AutoMobileBusinessEconomyEntertainmentLifestyleNatureUncategorized

Mahindra Scorpio N Pickup Truck होगी भारतीय बाजार में लॉन्च

Mahindra Scorpio N Pickup Truck: महिंद्रा भारतीय बाजार की एक बेहतरीन कार निर्माता कंपनी है, इनकी गाड़ियां काफी ज्यादा डिमांड में रहती है। लेकिन महिंद्रा सिर्फ भारतीय बाजार में ही नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका जैसे देशों में भी अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखा है।

कुछ समय पहले अगस्त 2023 में महिंद्रा ने साउथ अफ्रीका में अपनी नई महिंद्रा स्कार्पियो और पिकअप ट्रक को अनावरण किया था, जिसे की अब भारतीय बाजार में भी पेटेंट करवाया गया है। इसके अलावा महिंद्रा ने उसे इवेंट में अपनी इलेक्ट्रिक थार इलेक्ट्रिक को भी प्रदर्शित किया था, जो की पांच डोर संस्करण पर आधारित होने वाला है।

Mahindra Scorpio N Pickup Truck
Mahindra Scorpio N Pickup Truck

Mahindra Scorpio N Pickup Truck

भारत में पेटेंट की गई फाइल में हमें साउथ अफ्रीका में अनावरण किया गया महिंद्र स्कॉर्पियो एन मॉडल ही देखने को मिलता है। इसमें सामने की तरफ एलईडी हेडलाइट क्लस्टर के साथ एलइडी डीआरएल और नया डिजाइन किया गया ग्रिल के साथ ड्राइवर साइड पर स्नर्कल और इसके अलावा छत के ऊपर एक एलइडी लाइट बार का सेटअप भी देख सकते हैं। नया स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक में एलॉय व्हील, फ्रंट बंपर पर माउंटेड विच और साइड स्टेप का डिजाइन भी हमें साउथ अफ्रीका मॉडल के समान दिखता है। भारतीय बाजार में आने वाली स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक एक बेहतरीन ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी वाला ट्रक होने वाला है।

Mahindra Scorpio N Pickup Truck
Mahindra Scorpio N Pickup Truck

Mahindra Scorpio N Pickup Truck Cabin

पिकअप ट्रक होने के कारण इसमें आपको पीछे की तरफ जंप सीटों की सुविधा नहीं मिलती है। उसके स्थान पर एक खुला डाला मिलने वाला है। इसके अलावा केबिन में महिंद्र स्कॉर्पियो एन के समान ही होने वाला है। हालांकि इसे अलग बनाने के लिए कई स्थानों पर रेड स्टिचिंग किया गया है। उम्मीद है कि प्रोडक्शन मॉडल तक आते-आते इसके केबिन में भी हमें कई परिवर्तन देखने को मिले।

Mahindra Scorpio N Pickup Truck Features list

Scorpio N
interior

स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक को नॉर्मल स्कॉर्पियो एन के समान ही फीचर्स मिलने वाले हैं। 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सिम्युलेटर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, सिक्स वे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, सिंगल पेन वॉइस एसिस्ट सनरूफ, पीछे की यात्रियों के लिए AC वेंट्स और यूएसबी चार्जिंग सॉकेट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा गाड़ी में प्रीमियम लेदर सीट के साथ प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम भी मिलने वाला है।

Feature Highlight
Market launch By 2025
Powertrain Diesel only
Design Based on the Scorpio-N
Exterior features Roof rack, front-mounted snorkel, skid plates, individual side steps, loading bed
Dimensions Larger than the Scorpio-N
Interior Similar to the Scorpio-N
Features Level 2 ADAS
Engine Second-generation mHawk diesel
Transmission Manual and automatic options
Drive train Four-wheel-drive as standard
Highlight

Mahindra Scorpio N Pickup Truck Safety features

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे साउथ अफ्रीका में लेवल 2 ADAS तकनीकी के साथ पेश किया गया है, हालांकि भारती बाजार में पेश किया जाएगा या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल मिलने वाला है।

Mahindra Scorpio N Pickup Truck
Mahindra Scorpio N Pickup Truck

Mahindra Scorpio N Pickup Truck Engine

बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए 2.2 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया जाएगा, जो कि वर्तमान स्कॉर्पियो एन को भी पावर देता है। लेकिन बेहतर उत्सर्जन के लिए इसके इंजन को ट्यून किया जाएगा। हालांकि कंपनी के तरफ से अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस 4 लीटर इंजन विकल्प के साथ भी पेश किया जा सकता है।

Mahindra Scorpio N Pickup Truck
Mahindra Scorpio N Pickup Truck

बेहतर ऑफ रोडिंग के लिए इसे 4WD High और 4WD low सिस्टम मिलने वाला है। गियरबॉक्स विकल्प में सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक मौजूद होगा।

Mahindra Scorpio N Pickup Truck Price in India

अगर इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाता है, तो इसकी कीमत करीबन 25 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है।

Mahindra Scorpio N Pickup Truck Launch Date in India

महिंद्रा ने इसे अनावरण करते समय इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन हमें उम्मीद है कि इस 2026 तक भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।

Mahindra Scorpio N Pickup Truck Rivals

आने वाली महिंद्र स्कॉर्पियो एन का मुकाबला भारतीय बाजार में सुजुकी भी क्रॉस और टोयोटा हाइलाइट्स जैसे गाड़ियों से होने वाली है। इन दोनों के अलावा भारतीय बाजार में कोई और पिकअप ट्रक उपलब्ध नहीं है।

लेकिन नए साल की शुरुआत के साथ में भारतीय बाजार में एक बेहतरीन पांच डोर महिंद्रा थार देखने को मिलने वाला है, क्योंकि एडवांस फीचर्स और डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *